सीएम योगी की यूपी के प्रमुख धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

सीएम योगी की यूपी के प्रमुख धर्मगुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।


डीएम कार्यालय के माध्यम से सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की हैं 377 धर्मगुरु
लॉकडाउन के बाद खासकर भीड़ एकत्रित न हो और कोरोना वायरस के बचाव पर हो रही वार्ता


CS, ACS,डीजीपी समेत अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद


377 धर्मगुरूओं से सीएम कर ने की बात


हमको दिनचर्या सही करनी होगी-सीएम


तत्कालिक लाभ से उठना होगा-सीएम


रामनवमी पर कोई भीड़ नहीं होने दी-सीएम


बीमारी किसी का चेहरा देखकर नहीं आती-सीएम


बीमारी किसी का मजहब देखकर नहीं आती-सीएम


कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफल-सीएम


21 दिन की सफलता ही आगे की दिशा तय करेगी


21 दिन बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग तय करें-योगी


हर किसान को 3 माह 2 हजार मिलेगा-सीएम


निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण योजना चालू-सीएम