RBI गवर्नर ने कहा कि क्रेडिट फ्लो बनाए रखने के लिए बैंक उठाए कदम

🅰RBI गवर्नर ने कहा कि क्रेडिट फ्लो बनाए रखने के लिए बैंक उठाए कदम


🅰RBI ने कोरोना संकट की घड़ी में दी बड़ी राहत, Repo Rate घटने से सस्‍ते होंगे होम, ऑटो लोन


🅰RBI गवर्नर शक्तिकांत दास नें कहा, रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फीसदी कटौती!


🅰RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- कोरोना संकट की वजह से देश के कई क्षेत्रों में असर पड़ा है. हम ऐसे फैसले कर रहे हैं जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखा जा सके!


🅰कोरोना वायरस की वजह से कैश फ्लो में आई चुनौती से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती करके 3 फीसदी कर दिया गया है. यह एक साल तक की अवधि के लिए है: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास



🅰देश में कोरोना संकट के बीच RBI ने रेपो रेट में कटौती की घोषणा की है। रेपो रेट देश में कोरोना संकट के बीच RBI ने रेपो रेट में कटौती की घोषणा की है। रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घीषणा की गई है। इस कटौती के साथ ही रेपो रेट 4.40 फीसदी हो गया है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फीसदी की कटौती की गई है। इस कटौची के साथ यह 4 फीसदी हो गया है।


रेपो रेट कटौती का फायदा होम, कार या अन्य तरह के लोन समेत कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को मिलने की उम्मीद है। आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि जबरदस्त अनिश्चितता है, ऐसे में विकास दर और महंगाई दर का अनुमान लगाना मुश्किल है।